संजना राय।
करेला नीम चढ़ा कड़वा ज्यादा ही होता है” ये कथन चरितार्थ होता है गाज़ियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में जहाँ एक अधिवक्ता द्वारा अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हुए क्षेत्र के एक मंदिर को कब्जाने के लिए पुजारी के परिवार पर जानलेवा हमला तक करा दिया। बाहुबली अधिवक्ता के गुर्गों की दादागिरी बॉलीवुड की आपराधिक फिल्मों की तर्ज की है जहां एक युवक के साथ सरे आम मारपीट की गई साथ ही उसको बचाने आयी महिलाओं युवतियों के साथ भी जमकर मारपीट की गई जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है सामाजिक दबाव के चलते पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया गया लेकिन कोई कारवाई आज तक नही की गई। ये बाहुबली अपराधी सरे आम गली मोहल्लों में घूम कर मंदिर पर कब्जे का विरोध करने वालो को डरा धमका रहे है। प्रदेश में सुशासन देने वाले जनप्रिय नेता योगीजी जी की स्वच्छ छवि को भी स्थानीय पुलिस द्वारा बाहुबली अधिवक्ता का समर्थन देकर पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है।