हरिद्वार।
मानसून अवधि में जलभराव व कावड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला अधिकारी अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी विद्यालयों में पाए जाने वाले छात्रों को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त स्कूल महाविद्यालय विश्वविद्यालय मैं अवकाश घोषित किया है बावजूद इसके जिलाधिकारी के आदेशों को धत्ता बताते हुए लक्सर क्षेत्र के बाकरपुर गांव में एक इंटर कॉलेज लगातार खुल रहा है। जिसकी वीडियो बुधवार को स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया में वायरल की गई। उल्लेखनीय है कि यह पूरा इलाका बाणगंगा के डूब क्षेत्र में आता है एक और जहां आस-पास के गांव और खेतों में पानी भरा है वही जिलाधिकारी के आदेशों को भी दरकिनार कर स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल खोला जा रहा है।