उत्तराखंड हरिद्वार

पंचायती बाग को खुर्दबुर्द करने के मामले में अब कांग्रेस व बसपा ने की एंट्री

-पंचायती बाग बचाने को तीसरे दिन भी धरना जारी
बहादराबाद।
ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द बुर्द करने का मामला तूल पकडे लगा है। बहादराबाद ग्राम पंचायत की भूमि को कालोनाइजर को बेचने के मामले में अब जनपद के कांग्रेस व बसपा विधायक भी कूद पड$े हैं। उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर जमीन को खुर्दबुर्द करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने कि मांग की है।
उल्लेखनीय हैं कि दो माह से गाँव के कुछ लोग, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पंचायत की भूमि को कालोनाइजर को देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया था और मांग कि थी कि ग्राम प्रधान नीरज चौहान, ग्राम पंचायत सदस्यों, हल्का लेखपाल ने उक्त उपजाऊ  भूमि को बंजर बता कर भूमि के पास ही बन रही सहारा सिटी को दे दी है। जबकि उक्त जमीन पर आम का बाग खड$ा है। जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल का तबादला कर दिया हैं। जिस पर आंदोलनकारी नाराज हैं उनका कहना हैं कि लेखपाल को निलंबित कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जाए साथ ही जो लोग भी एस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए । उक्त प्रकरण में शिकायत करता क्षेत्र पंचायत सदस्यों संजय कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जसवंत चौहान ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की है। साथ ही पिछले तीन दिन से उक्त भूमि पर धरना दिया जा रहा है। बुधवार को जनपद के कांग्रेस विधायकों अनुपमा रावत, फुरकान अली, विमला  राकेश, बसपा के शहजाद अली ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बहादराबाद ग्राम पंचायत के बाग को प्रापर्टी डीलर को बेचने के मामले में ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी पंचायती बाग में धरना प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन बेदी के प्रदेश अध्यक्ष दाताराम चौहान ने कहा कि प्रशासन कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जमीन स्थानारण मामले में ऊपर से निचे तक सब मिले हुए। अभी लेखपाल के खिलाफ भी कोई कार्यवाही हुई। प्रधान को भी बचाने के प्रयास सत्ताधारी नेता कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधान और लेखपाल ने मिलकर हरे भरे बाग को खाली भूमि दिखा कर प्रापर्टी डीलर को जमीन स्थानांतरण की है उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत के बाग को बचाने के लिए हम आखरी सांस तक लड$ेंगे। उन्होंने कहा कि है अपनी मांगों के समर्थन में पंचायती बाग में हमारा अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। धरना देने वालो में जसवंत चौहान संजय बीडीसी, विजय पाल, मनीष चौहान, नवीन चौहान, मनीष चौहान, वीरेंद्र, छोटू, अभिषेक पाल, मोहित पाल, रोहित पाल, प्रशांत, हिमांशु, सोनू, लवी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *