उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

जाह्नवी मार्केट व बस अड्डे पर भाजपाई निगम बोर्ड को घेरने की कवायद

हरिद्वार।
जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मेयर को अविलम्ब बोर्ड बैठक बुलाकर नगर निगम के जाह्नवी मार्केट व बस अड्डे के स्थानांतरण को रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि जाह्नवी मार्केट, बस स्टैंड या नगर निगम से जुड$े मामलों पर निर्वाचित बोर्ड फैसला करें। वरुण बालियान और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि व्यापारियों की रक्षा हेतु व स्थानीय मुद्दों पर निर्वाचित बोर्ड में ही फैसला लिया जाए। महासचिव तरूण व्यास और पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मेयर जल्द बोर्ड बैठक बुलाकर व्यापारियों के हितों की रक्षा करें। पार्षद सोहित सेठी और सुनील कुमार ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र से जुड$े मामलों में निर्वाचित बोर्ड को बाईपास किया गया तो हम कांग्रेस जन चुप नहीं बैठेंगे। इस दौरान तुषार कपिल, पार्षद नौमान अंसारी, सन्नी कुमार, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, मयंक सिंह, लाली गोड, अजय गिरी, हिमांशु राजपूत, दीपक टण्डन, रिषभ वशिष्ठ, शंकर अग्रवाल, डुंगर सिंह, हर्ष कपिल, चंदन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस कॉरिडोर के मुद्दे पर चुनाव लड़ी थी लेकिन वह इस मुद्दे को कैश नहीं कर पाई। और चुनाव हार गई अब कांग्रेस ने भाजपा बहुमत वाले नगर निगम बोर्ड को घेरने के लिए कॉरिडोर को ही मुद्दा बना लिया है कांग्रेस का मानना है कि जाह्नवी मार्केट और बस स्टैंड दोनों ही नगर निगम की संपत्ति पर स्थापित है बिना बोर्ड बैठक के इसे विस्थापित नहीं किया जा सकता। कांग्रेस ने व्यापारियों का हिट दिखाते हुए मेयर को ज्ञापन देकर मांग की है कांग्रेस इस मुद्दे को अपना तुरुप का पत्ता मानकर चल रही है, क्योंकि व्यापारी वर्ग ने भाजपा में विश्वास जताते हुए नगर निगम बोर्ड में भाजपा को जीतने का कार्य किया है तो अब भाजपा बहुमत वाले बोर्ड को भी इन विस्थापित होने वाले व्यापारियों के पक्ष में विचार करना पड़ेगा। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *