ग्राम पंचायत की भूमि कब्जाने का विरोध करने पर प्रधान को दी माफिया ने धमकी, ऑडियो वायरल
श्यामपुर।
थाना क्षेत्र के सजनपुर ग्राम पंचायत के पीली गांव में भूमि विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है। प्रधान पति सुनील पाल ने प्रॉपर्टी डीलर नरेश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित सुनील कुमार, पुत्र वेद प्रकाश, निवासी ग्राम सजनपुर पीली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नरेश यादव ने पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर लेखपाल ने कब्जाधारी को भूमि खाली करने की चेतावनी दी थी। इससे नाराज होकर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।