उतराखंड चुनाव 2024 हरिद्वार

लोकसभा चुनाव : पुलिस ने पांच को किया जिला बदर

हरिद्वार।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने अपने—अपने क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों के विरुद्ध कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जिला बदर की कार्रवाई कर रही है। अलग—अलग थाना पुलिस ने पांच अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक माह के लिए जिला बदर किया है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तीन, रानीपुर कोतवाली व सिडकुल थाना ने एक-एक अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
’शराब तस्करी में लिप्त गुंडा तत्वों के ख$लिाफ$ सख्त कार्रवाई-जनपद हरिद्वार की सीमा से— जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड$कर जिला बदर की कार्यवाही की गई’
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर में कोतवाली में गुण्डा एक्ट में निरुद्ध तीन अपराधियों को कोर्ट से जिला बदर की अनुमति मिल जाने पर कार्रवाई की गयी। तीनों के विरुद्ध कोतवाली में शराब तस्करी, मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। जिन्हें एक माह के लिए जिलाबदर कर मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया उसमें अमन पुत्र प्रमोद चौहान निवासी विवेक विहार कालोनी रानीपुर मोड$ ज्वालापुर ,अजय पुत्र अतर ङ्क्षसह निवासी लोधामंडी इंदिरा बस्ती ज्वालापुर व पवन पुत्र पुन्नूलाल निवासी मोहल्ला कैथवाडा ज्वालापुर शामिल हैं। ज्वालापुर पुलिस अब तक बीस अपराधियों को जिलाबदर कर चुकी है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि थाने में गुण्डा एक्ट में निरुद्ध अपराधी के विरुद्ध कोर्ट से जिलाबदर की अनुमति मिल जाने पर कार्रवाई की गयी। नितिन पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम रावली महदूद ब्रह्मपुरी सिडकुल को पश्चिम उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया। चेतावनी दी कि अगर इस अवधि में जनपद में आया तो जेल भेजा जाएगा।
कोतवाली रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज अपराधी के विरुद्ध गुण्डा एक्ट में निरुद्ध किया था। कोर्ट से आदेश मिल जाने पर अपराधी गोविन्दा पुत्र राजेन्द्र निवासी टिबडी रानीपुर को जिलाबदर किया गया।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *