उत्तराखंड हरिद्वार

जगजीतपुर चौकी प्रभारी बदले

हरिद्वार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने किए तीन दरोगाओं के स्थानांतरण कर दिए है। जिसमे उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक को सिडकुल थाने से हटकर चौकी प्रभारी जगजीतपुर बनाया गया है। वही नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह को कोतवाली नगर में तैनात किया गया है जबकि उनके स्थान पर कोतवाली नगर से वीरेंद्र नेगी को चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया नगर कोतवाली बनाया गया है।

————————–

उल्लेखनीय है कि गत दिवस कनखल थाना क्षेत्र की जगजीतपुर चौकी में एक पुलिसकर्मी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था इसके बाद पुलिस महक में इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार  जगजीतपुर चौकी के मुंशी पप्पू कश्यप ने चौकी प्रभारी के कहने पर ही पांच हजार रुपये मांगे थे, जिसकी रिकार्डिंग विजिलेंस की टीम को मिली है। जिसके आधार पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दारोगा को सस्पेंड करते हुए पूरे प्रकरण में जांच बैठा दी है। विजिलेंस की टीम ने जगजीतपुर निवासी राजू की शिकायत पर चौकी के मुंशी पप्पू कश्यप को पांच हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। मामले में मुंशी ने बलवा, मारपीट, धमकी की धाराओं में दर्ज मुकदमे में जगजीतपुर निवासी राजू और उसके भाई नीना उर्फ अरविंद को हवालात में बंद कर दिया था। शिकायत के अनुसार राजू के पर्स से पांच हजार रुपए भी निकाल लिए थे और बाद में जमानत देने के नाम पर पांच हजार रूपये की मांग कर दी। ये पांच हजार रुपये चौकी प्रभारी ने ही मुंशी से मांगने को कहा था। अब पूरे प्रकरण में सवाल उठ रहा था कि चौकी में एक मंशी सरेआम कैसे किसी से कैसे रिश्वत ले सकता है। यहीं नहीं, पूरे क्षेत्र निवासी भी पप्पू कश्यप की करतूतों से वाकिफ थे।

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *