हरिद्वार।
राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा रविवार को गुघाल मन्दिर परिसर ज्वालापुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के युवा कवियों ने बढचढ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान सबसे युवा कवित्री वृन्दा ने ये राजनीति की होली है के प्रसंग सुनाकर वाह वाही लूटी। वहीं ॠ षिकेश से आए निमेष ने मै पहाडी कवि शीर्षक से कविता सुनाकर श्रोताआे को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान नेत्रा थपलियाल, अरविन्द दूबे, मीनाक्षी, मनीषा भण्डारी, कुलदीप, मंजू नेगी, गंगा जी, प्रभात रंजन, अमन, राजकु मारी आदि युवा कवियो और कवित्रियों ने अपनी कविताआे के पिटारे श्रोताआे के सामने खोलकर उन्हे आश्चर्य चकित कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजकदिव्यांश दुष्यंत, विचार जाग्रति मंच की और से उपस्थित कवियों को सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथियो वयोवृद्ध पदम प्रकाश सुवेदी, जिला संरक्षक बाबूराम प्रधान, विद्यार्थी कार्य प्रमुख त्रिवेन्द्र, विशाल गर्ग, प्रशान्त शर्मा(पत्रकार), अमित शर्मा (पत्रकार), क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री श्रीकांत, जिला संरक्षक मेघानंद अहित अनेको श्रोता उपस्थित रहे।