-सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद
हरिद्वार/ कालू वर्मा।
कोतवाली नगर में पार्किंग में खड़ी कार से चोर ने लॉक तोड़ कर उसमें रखे बैग चोरी कर लिया। बैंग में जेवरात, नकदी के अलावा जरुरी कागजात थे। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कार स्वामी का पार्किंग कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप है।
दीक्षा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा निवासी विला—34 मंत्रा हैपी होमस सिडकुल परिवार के साथ गंगा स्नान करने आयी। कार को कोतवाली नगर अंतर्गत रोड़ी बेलवाला स्थित पंडित दीनदयाल पार्किंग में खड़ा कर दिया। स्नान कर जब लौटी तो कार के लॉक खुले थे। कार में रखा बैंग चोरी हो गया। बैंग में हीरे सोने की अंगूठी के अलावा करीब पांच हजार की नकदी व जरुरी कागजात थे। कार में चोरी की सूचना पार्किग के कर्मचारियों को दी गयी। पार्किंग कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में कार से चोरी करते एक भागता हुआ कैद हुआ। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एक व्यक्ति मास्टर चाबी से गाड़ियों को खोलता है और सामान चोरी करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही मे इसके द्वारा हरिद्वार की कई पार्किंग में मास्टर चाबी से गाड़ियां खोलकर चोरी की जा रही है।
बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में Cctv में चोरी कर्ता हुआ कैद हुआ है। पार्किंग में यात्री अपने वाहन इसलिए लगाते है कि वो सुरक्षित रहेंगे। लेकिन पार्किंग के नाम पर केवल उघाई ओर ठगी ही चल रही है। वाहन लगाने के घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाता है, कई बार यात्रियों के साथ मारपिटाई भी जाती है पर वाहन की सुरक्षा के नाम पर बोर्ड लगा होता है यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे। फिर पार्किंग का क्या मतलब हुआ.. समान कार से चोरी होता है कार पार्किंग में रसीद दे कर खड़ी कराई जाती है फिर कार और उसमें रखे सामान की जिम्मेदारी भी पार्किंग ठेकेदार की होनी चाहिए।