लालढांग
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को श्यामपुर से लालढांग तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार जगहों पर निरीक्षण किया। कांगड़ी के नेशनल हाईवे-74 पर स्थित नवजीवन हॉस्पिटल में डॉक्टर की अनुपलब्धता और अन्य अनियमितताओं के कारण 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं, श्यामपुर स्थित बंगाली क्लिनिक को अनियमितताओं के चलते पांच दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया और 50हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। गेंडीखात्ता में एक अन्य बंगाली क्लिनिक पर भी 50हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा गेंडीखात्ता में ही बी आर क्लीनिक नामक एक अन्य क्लिनिक को अनियमितताओं के कारण नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. बी.के. गुप्ता और कुलदीप सिंह भी शामिल थे।
हरिद्वार के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान श्यामपुर कांगड़ी गैंडी खाता में क्लीनिकों व हॉस्पिटल मे मिली अनिमिताओ पर तीन को 50- 50हजार रूपये का जुर्माना व एक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।