उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से तीर्थ मे चारधाम यात्रा समय में गंगा कलोजर का समय परिवर्तन कराने के प्रस्ताव पर स्वीकृति न करा कर गंगा भक्त लाखों हिंदू तीर्थ यात्रियों की धार्मिक भावनाओं पर कुठराघात किया है। गंगा क्लोजर पर वार्ता बैठक न कर हरिद्वार तीर्थ महानगर के बंगाली सीजन में ठप हो रहे व्यवसाय पर चर्चा करने का प्रयास न कर निंदनीय गैर जिम्मेदराना आचरण किया है जो अति निंदनीय है।
सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष अखिल भारतीय धर्मशाला प्रबंधक सभा ने वर्ष 2008 में लोकायुक्त उत्तराखंड समक्ष शिकायती याचिका प्रस्तुत कर ब्रिटिश समय से सिंचाई विभाग द्वारा बंगाली यात्रा सीजन में गंग नहर की मरम्मत के नाम पर पवित्र गंगा नदी के जल के गंगा क्लोजर के नाम पर बंद कर देने से हिंदुओ के पवित्र गंगा स्नान घाटों के जलविहीन कर गंगा भक्त हिंदुओं के गंगा स्नान ध्यान चिंतन से वंचित करने के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराते हुए गंगा क्लोजर का समय दीपावली पर उपरांत कराने का अनुरोध किया था जिस पर लोकायुक्त ने गहन विचार विमर्श शासन के उच्च शासकीय अधिकारियों से कराने उपरान्त शिकायती याचिका का अंतिम निस्तारण करते हुए संस्तुति प्रतिवेदन संख्या 14/2008अंतर्गत रिट संख्या 823मे दिनाक 28/8/2023के सख्त आदेश शासन को दिया था की उनके द्वारा उत्तर प्रदेश शासन से समन्वय बना कर गंगा क्लोजर का समय परिवर्तन दिपावली उपरांत कराने का शासकीय प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित कर संशोधित शासनादेश जारी कराया जाए उक्त संस्तुति पर उत्तराखंड शासन के सचिव सिंचाई विनोद फोनिया द्वारा शासकीय पत्र संख्या 3156 दिनांक 2/12/2008के जारी करना था जिसके उपरांत सचिव उमाकांत पावर द्वारा शासकीय पत्र संख्या 289 (11) दिनाक 25/11/2011एवम पुन 289(11)13/12/2011उत्तर प्रदेश शासन को संस्तुति गंगा क्लोजर का समय परिवर्तन करना तथा सचिव भूपेंद्र कोर औलख ने शासकीय पत्र संख्या 11/12/2019 _20(44)2015 दिनाक 14/12/2019द्वारा प्रेषित संस्तुति के उपरांत वर्तमान सचिव हरीश सेमवाल द्वारा मूछें सूचना आयुक्त के जारी आदेश निर्देशानुसार लोकायुक्त की संस्तुति का पालन कराने के लिए गंगा क्लोजर का समय परिवर्तन कराने का आदेश निर्देश सचिव सिंचाई उत्तर प्रदेश से कराने के लिए आग्रह करने पर भी आज तक समय परिवर्तन गंगा क्लोजर का न होने वे सस्पेंस की जानकारी के रमेश चंद्र शर्मा ने दिनांक 31/10/ 2023 को सचिव सिंचाई उत्तराखंड शासन समक्ष ₹10 या शुल्क जमा कर सूचना आवेदन प्रस्तुत कर उपरोक्त वर्णित समस्त सचिव महोदय के प्रेषित अनुशासन पत्रों पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा भक्त हिन्दू लाखों श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के हरिद्वार के प्रसिद्ध हर की पौड़ी ब्रहमकुंड सहित प्रमुखतम गंगा स्नान घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए पूर्ण उच्च स्तर का जल स्तर की उपलब्धता बंगाली यात्रा सीजन एवं चार धाम यात्रा समय में कराने के लिए गंगा क्लोजर का समय परिवर्तन दीपावली उपरांत कराने की शासकीय कार्यवाहीयो के गंगा भक्तों के हित में जानना चाहा है राज्यपाल उत्तराखंड के समक्ष रमेश चंद्र शर्मा के द्वारा गंगा क्लोजर का समय परिवर्तन कराने को दिए गए प्रार्थना पत्र पर महामाहिम के आदेशनुसार जारी आदेश संख्या 4044/जी एस/13_31/28 जनवरी 2019द्वारा सचिव राज्यपाल रमेश सुधांशु ने प्रमुख सचिव शासन के आदेशित किया था तथा सामाजिक कार्यकर्ता के प्राथना पत्र पर गंगा क्लोजर का समय परिवर्तन कराने का आदेश राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ ने भी जारी किया था फिर भी हिंदुओं के प्रसिद्ध स्थल पर वर्तमान समय में गंगाजल के उपलब्ध ना होने से गंगा भक्तों को होने वाले कष्ट एवं शासन की लापरवाह कार्यशैली की सूचनाएं प्रस्तुत आवेदन द्वारा हिंदू धर्म हित में मांगी गई है।