लाइट को लेकर हुआ था विवाद
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में जूस की दुकान चलाने वाले व्यक्ति के साथ लाइट को लेकर विवाद होने पर युवक ने बाप—बेटे के साथ मारपीट की। दुकान में तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने पुलिस में तहरीर देकर मारपीट करने वाले युवक के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गोपाल पुत्र बुलाकीराम निवासी रावली महदूद सिडकुल ने तहरीर दी कि वह मूल रुप से ग्राम ददनी चक थाना बेलहर जिला भागलपुर बिहार का रहने वाला हूं तथा करीब 35 वर्ष से ग्राम रावली महदूद सिडकुल मे अपना निजि मकान बनाकर रह रहा हूँ। चिन्मय कालेज के सामने मैदान में कई वर्षों से जूस कार्नर लगाकर अपनी रोजी—रोटी के लिए काम करता हू । दीपावली से पूर्व मेरे बेटे आशु ने जतिन रावल से 12 वाट की लाईट एक हजार मे खरीदी थी। कुछ दिन पहले जतिन रावल शराब पीकर जूस कार्नर पर आया बेटे से बोला कि लाईट 50 रुपए में वापस कर दो। बेटे ने कहा कि वापस लेनी है तो पूरे पैसे दे दो। जतिन रावल ने मेरे बेटे आशु के साथ मां बहन की गालियां दी। जूस कार्नर को पलटने की कोशिश करने लगा। आसपास के लोगों ने बडी मुश्किल से पकडा। जतिन रावल मेरे बेटे व मेरे साथ लात घूसे व हाथपाई करने लगा। लोगों ने मुश्किल से अलग किया। बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा। धमकी दे रहा है कि तुम्हारे विरुद्ध कोर्ट मे मुकदमा डाल रखा है या तो पचास हजार दे दो नहीं तो पूरी जिंदगी जेल में सडवा दूंगा। तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।