Uncategorized

कैसर जैसा असाध्य रोग भी जागरूकता एवं रूटीन जांच को अपनाकर साध्य बनाया जा सकता है: डा. सौरभ

-कैसर जागरूकता दिवस पर जागरूकता एवं विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार।
कैसर जैसा असाध्य रोग भी जागरूकता एवं रूटीन जांच को अपनाकर साध्य बनाया जा सकता है। आधुनिक जमाने की व्यवहारिक जरूरतों को पूरा करने के कारण उपजे कैंसर जैसे असाध्य रोग को प्राथमिक लक्षणों की जानकारी तथा जागरूकता से निदान संभव हो सकता है। गुरुकुल कांगड$ी समविश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर जागरूकता एवं विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप—प्रज्वलित एवं वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से किया गया। जिसमें मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, देहरादून के एसोसिएट कंसलटेंट डा. सौरभ तिवारी ने भौतिकी विभाग के सीवी रमन सभागार में शिक्षकों, शिक्षिकाआें, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता सामान्यत: रोग की तीसरी अवस्था में पता चलता है। रोग के शुरुआती समय में व्यक्ति को रोग के लक्षण एवं प्रभाव का पता नहीं चल पाता और न ही किसी प्रकार की कमी महसूस होती है। लम्बे समय अन्तराल पर व्यक्ति को जांच कराने पर इस रोग की विषमता का पता चलता है। चिकित्सा उपचार तथा इच्छा शक्ति के प्रभाव से रोग पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है। डा. तिवारी ने कहा कि कैंसर के उपचार को लेकर रोगी के परिजनों में अनेक प्रकार की भ्रांतियां एवं मिथक रहते है, जो वास्तविकता से परे होती है। जॉच उपरान्त ही उपचार की शुरूवात की जा सकती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समय रहते हुए व्यक्ति को नियमित जांच एवं स्वस्थ दिनचर्या व खानपान में संतुलन रखना जरूरी है। डा. तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा भी कैंसर की रोकथाम के लिए अनेक जागरूकता एवं प्रेरणाप्रद कार्यक्रमों को संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ती ने कहा कि कैंसर जैसे जटिल रोग समाज में तेजी से फैलते जा रहे है। जिसके लिए बहुत हद तक विकासवादी एवं मैटलिक लाईफ स्टाईल है। यह जागरूकता कार्यक्रम कैंसर से बचाव की दिशा में समाज तथा विशेषकर युवाआें के लिए लाभकारी होगा।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष डा. पवन कुमार, प्रो. सुरेखा राणा, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. पूनम पैन्यूली, डा. प्रशांत तेवतियॉ, डा. इंदु गौतम, डा. ङ्क्षबदु अरोड$ा, डा. आशिमा गर्ग, डा. आकांक्षा चौहान, डा. मुकेश कुमार, डा. पंकज पाल, डा. राजीव सक्सेना, डा. अनिल डंगवाल, राजेन्द्र ङ्क्षसह, हेमन्त नेगी, कुलभूषण शर्मा, पुरूषोतम, बाबादीन, रजनीश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, देहरादून के एसोसिएट कंसलटेंट डा. सौरभ तिवारी तथा मैक्स हास्पिटल के मार्केङ्क्षटग एग्जीक्यूटिव हिमांशु सैनी को प्रशस्ति पत्र एवं अंग—व देकर सम्मानित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *