Uncategorized

पर्यावरण प्रेमी नरेश शर्मा को विभिन्न संस्थाओ ने किया सम्मानित

पेड हमारे जीवन का स्रोत  नरेश शर्मा
हरिद्वार।
पर्यावरण प्रेमी नरेश शर्मा के 365 दिन वृक्ष लगाने के संकल्प को आज 10 दिन पूरे होने पर विभिन्न सामाजिक संस्थाआें एवं  समाजसेवियों ने उन्हें सम्मानित कर शुभकामनाएं दी और उनके कार्य की सराहना की। नरेश शर्मा ने हरेला पर्व से वृक्षारोपण की शुरूआत की थी। इस अवसर पर नरेश शर्मा ने कहा कि प्रकृति ने हम इंसानों को बहुत कुछ दिया है बदले में हमारा भी दायित्व है कि हम आने वाली पीढि$यों को स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण दे। इसके लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य है। जब मैंने संकल्प लिया था मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह अपने  निर्धारित लक्ष्य को हासिल करेंगे, परंतु लोगों की प्रेरणा और मनोबल से उनका हौसला बढता गया और विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपना अभियान जारी रखा। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन वन विभाग और समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। भविष्य में उन्होंने सभी को आगे बढकर वृक्ष लगाने में सहयोग करने की अपील की। उदय भारत सिविल सोसाइटी की फाउंडर सदस्य हेमा भंडारी ने कहा कि जल जंगल और जमीन हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है, इस अनमोल धरोहर को संजोकर रखने की हम सब की जिम्मेदारी है। अनिल सती ने कहा कि आज देश की आबादी लगभग 14 करोड है, जो कि विश्व में सर्वाधिक है, पृथ्वी पर बढता दबाव हम सबके लिए चुनौती है। यदि एक व्यक्ति एक पेड लगाने के साथ—साथ इसके संरक्षण के भी जिम्मेदारी लेगा तो आने वाले समय को अनुकूल बनाया जा सकता है। सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विचार करना चाहिए। उदय भारत सिविल सोसाइटी में नरेश शर्मा के कार्यों से प्रेरित होकर आज उन्हें सम्मानित किया है। इस अवसर पर हेमा भंडारी, अनिल सती, धीरज पीटर, प्रवीण कुमार सिंह, मयंक गुप्ता , प्रमोद शर्मा,अरविंद चौधरी ,रविंद्र सैनी ,मनोज कश्यप ,पंडित हरिआेम शर्मा महेश धीमन, आकाश चौहान ,पंडित मोहन शर्मा, शिवम शर्मा ,जगदीश पंत ,केशव जोशी ,दिनेश भट्ट ,अनिकेत शर्मा ,शिवकुमार पाठक ,कुलदीप राठौर हिमांशु मिश्रा, शिवम चतुर्वेदी, योगी रजनीश मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *