हरिद्वार। kalu verma
नगर कोतवाली पुलिस ने अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर क्षेत्र में रहने वाले बदमाश को एक माह के लिए जिलाबदर किया। तीस दिन से पहले अगर जनपद में नजर आया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि सुरेश शा ी उर्फ बिट्टू पुत्र मनोज निवासी रामघाट बड$ी सब्जी मंडी को तीस दिवस के लिए जिला बदर के आदेश प्राप्त हुआ था। जिला बदर की कार्यवाही में जिला हरिद्वार की सीमा से बाहर कर जिला देहरादून में रवाना किया गया। हिदायत दी गयी आदेश का कढाई से पालन करेगा व समयावधि के अन्दर जिला हरिद्वार में प्रवेश नहीं करेगा।