उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

पत्नी के साथ छेडछाड का विरोध करने पर दम्पति के साथ की मारपीट

शिवालिक नगर के दोनों व्यापार मंडलों के व्यापारियों ने की आरोपियों युवकों की गिरफ्तारी की मांग 

हरिद्वार।
शिवालिक नगर स्थित एक मार्ट में खरीददारी करने आए पति पत्नि के साथ कुछ युवकों ने मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि$त ने अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में पीडि$त जितेंद्र चौधरी ने बताया कि वे सोमवार की देर शाम अपनी पत्नि के साथ मार्ट में खरीददारी करने गए थे। इस दौरान पीछे से आए दो युवकों ने उनकी पत्नि के साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की। उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने अपने 15—2 साथीयों को बुला लिया और उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान छीना झपटी में उनके गले की सोने की चेन छीन ली। जितेंद्र चौधरी ने कहा कि मारपीट करने के बाद युवक जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। व्यापारी नेता धर्मेन्द्र विश्नोई घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कोतवाली प्रभारी से आरोपियों की पहचान कर कड$ी कार्रवाई की मांग की है। धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि जितेंद्र चौधरी व्यापारी हैं। इस तरह की घटना होना गलत है। असामजिक तत्वों पर लगाम लगायी जाए। लोगों की सुरक्षा का ध्यान पुलिस को रखना होगा। खरीददारी करने आए दंपत्ति के साथ मारपीट और चेन छीनने की घटना पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने रानीपुर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर आरोपियों को 24 घंटे मे गिरफ्तार करने की मांग की है। विभास सिन्हा ने कहा कि शिवालिक नगर में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है। मोबाइल छीनने, चेन ेचिंग, मारपीट की घटनाएं आम हो गयी हैं। खरीददारी करने आए पति पत्नि के साथ मारपीट कर चेन छीनने की घटना से व्यापारी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त व्यवस्था भी संतोषजनक नही है। जिससे सड$कों पर रात दिन असामाजिक तत्वों का जमावड$ा लगा रहता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे में मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारी बाजार बंद कर विरोध जताएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान को भी अवगत कराया गया है। विधायक आदेश चौहान ने भी एसएसपी से तत्काल अज्ञात युवकों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान शुभम गुप्ता, अशोक उपाध्याय, विवेक गुप्ता, अनुराग, विशाल, रवि कुमार, ार्मेंद्र बिश्नोई अविनाश गोयल, आत्माराम सैनी, धर्मेंद्र चौधरी, हरिआेम चौहान, मोहित शर्मा, नृपेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *