लक्सर।
ग्राम प्रधान संगठन द्वारा एसडीएम से बाढ़ राहत सामग्री वितरित किए जाने में धांधली किए जाने की शिकायत की है। एसडीएम ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधानों को बाढ़ पीड़ित सभी लोगों को राहत सामग्री वितरित कराए जाने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि लक्सर क्षेत्र में बाढ़ से आई आपदा के बाद लगातार मकान-दुकान और फसलों के नुकसान को लेकर आम जनमानस प्रशासन और सरकार का मुंह ताक रहा है। लक्सर क्षेत्र के ग्राम प्रधान संगठन ने गुरुवार को एसडीएम से मुलाकात कर बाढ़ राहत सामग्री और मुआवजे हेतु नुकसान के आँकलन में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है।
वही एसडीएम गोपालराम बिनवाल द्वारा इस दौरान ज्ञापन पत्र स्वीकार करते हुए उन्हे भविष्य के लिए निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। लक्सर क्षेत्र में बाढ़ आने के बाद सरकार के निर्देशों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नुकसान के आकलन सहित फिलहाल बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री प्रदान कराई जा रही है। जिसमें ग्राम प्रधानो द्वारा राहत सामग्री विकसित करने वालों पर पक्षपात किए जाने का आरोप लगाकर राहत सामग्री वितरित करने में धांधली किए जाने की शिकायत की गई है। एसडीएम ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित कराए जाने का आश्वासन दिया है।