Uncategorized

नगर विधायक ने किया नाले का शिलान्यास

हरिद्वार। वार्ड नंबर 5 महादेव नगर नई बस्ती हिल बाईपास रोड स्थित बरसाती नाले का शिलान्यास नगर विधायक मदन कौशिक व क्षेत्रीय कार्यकारी पार्षद अनिल वशिष्ठ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, खंडित हुए बरसाती नाले का निर्माण हिल बाईपास स्थित पानी की टंकी से लेकर बैरागी धर्मशाला तक का निर्माण उत्तराखंड सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा, मौके पर विभाग के अधिकारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे जिनके द्वारा नारियल फोड़कर एवं मिष्ठान वितरण कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया,
मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे *मदन कौशिक ने कहा कि*
भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र हो या राज्य सरकार संपूर्ण भारतवर्ष में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित कर रही है, और उसे मूर्त रूप देकर सजीवता प्रदान कर रही है निरंतर विकास कार्यों की धारा प्रवाह से आम व्यक्ति के जीवन को सुदृढ़ एवं विकसित किया जा रहा है, और इसी का परिणाम है कि भारत के कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरकार निरंतर बन रही है, आम व्यक्ति का विश्वास नरेंद्र मोदी व उनकी दी जा रही गारंटी पर बढ़ रहा है ट्रिपल इंजन की सरकार से आगे भी निरंतर केंद्र राज्य एवं समस्त वार्ड में इसी प्रकार विकास कार्यों की गति निरंतर बनी रहेगी
कार्यकारी पार्षद
*अनिल वशिष्ठ ने कहा की*
क्षेत्र के विकास एवं उन्नति हेतु उनके द्वारा हमेशा सजग प्रयास किया गया है और इन विकास कार्यों में नगर विधायक मदन कौशिक व सम्मानित क्षेत्र के निवासियों क्षेत्र के वरिष्ठों का बहुत सहयोग मिलता रहा है पूर्व पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि इस खंडित बरसाती नाले को पुनः निर्मित करने हेतु वह काफी समय से प्रयासरत थे इस खंडित नाले से गंदगी अटक जाती थी हिल बाईपास रोड पर गंदा पानी सड़क पर बना रहता था जिस कारण से क्षेत्रवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था इसी कारण जिला योजना समिति का सदस्य होने के नाते उन्होंने इस खंडित बरसाती नाले को ठीक करने हेतु इसका प्रस्ताव जिला योजना समिति के समक्ष रखा जिसे सहज रूप से जिला योजना समिति के द्वारा स्वीकृत किया गया और आगे भी निरंतर इस क्षेत्र की उन्नति और विकास के लिए वह निरंतर प्रयास करते रहेंगे एवं
पूर्व पार्षद के द्वारा क्षेत्र वासियों को यह भी अवगत कराया गया कि नगर विधायक मदन कौशिक द्वारा मुझे ज्ञात कराया गया है की इस बरसाती नाले के द्वितीय चरण का कार्य भी भविष्य में शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा जो बैरागी धर्मशाला से लेकर रामलीला ग्राउंड तक होगा एवं भविष्य में भी कई नवीनतम योजनाओं का शिलान्यास वार्ड 5 महादेव नगर में किया जाएगा साथ ही उन्होंने क्षेत्र वासियों का उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया
इस शिलान्यास में उपस्थित हुए वार्ड के अध्यक्ष संजय सुंदर्याल श्री प्रसाद कुकरेती, महेंद्र सैनी संजय उपाध्याय मुनीष चंद्र शर्मा , विमल त्यागी, देवेश मंमगाई, भोला शर्मा, राजकुमार वर्मा, धीरज पाराशर राकेश शर्मा, पल्लव मित्तल सिद्धार्थ, पप्पू पंडित, विनेश शर्मा, विनीत शर्मा, नंदू आदि सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *