Uncategorized

अतिक्रमण हटाने गयी निगम प्रशासन की टीम स्थानीय विरोध के बाद समय देकर हुई वापस

हरिद्वार।
शनिवार सुबह नगर निगम प्रशासन पूरे अमले के साथ मध्य हरिद्वार स्थित पार्ष कालोनी गोविंदपुरी में अतिक्रमण हटाने पहुची। मौके पर स्थानीय लोगो द्वारा टीम को रोक दिया गया। देखते ही देखते स्थानीय निवासियों की भीड़ बढ़ने लगी करीब दो घंटे की बातचीत के दौरान स्थानीय लोगो ने बताया की ये एक सिद्धपीठ स्थान है, समाधि स्थल है कालोनी में किसी को कोई आपत्ति नही है न ही ये किसी मुख्य सड़क पर है जिससे किसी को चलने में बाधा आती हो। इस दौरान नगर आयुक्त, एसडीएम अजय वीर सिंह, एडीएम प्रशासन बीएल शाह भी पहुच गए। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत के बाद आज नगर निगम की टीम कारवाई करने आई थी। स्थानीय लोगो से बात हुई है। उन्होंने न हटाने के कुछ कारण बताए है जिसके चलते विधिवत रूप से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जायगा जिसके लिए समय दिया गया है। उसके बाद ही आगे की कारवाई की जायेगी।
वही दूसरी ओर खन्ना नगर स्थित गली नंबर 4 में भी एकपुराना अतिक्रमण नगर निगम की टीम द्वारा हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि मोके पर निगम का कैम्प कार्यालय बनाया जायेगा।
https://youtu.be/SWvunmBNzFw?si=NJrCE_136X7pjAhc

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *