शराब की दुकानों पर छापा, मचा हडक़म्प
लक्सर।
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा देर रात लक्सर में शराब की कई दुकानों पर औचक छापेमारी से हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों पर कोई गडबड नही पाई गई।
लक्सर क्षेत्र में जिला आबकारी विभाग द्वारा देर रात शराब की कई दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। इस दौरान आसपास मौजूद शराब व्यापारियों में हडकंप मचा रहा। बताया गया है कि सर्वप्रथम जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा लक्सर नगर स्थित बालावाली तिराहे पर शराब की दुकान पर पहुंचे। वंही उन्होंने मौके पर खरीदारों से भी जानकारी जुटाई। इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा शराब उत्पादों पर छपे हुए मूल्य से अधिक वसूली पर सख्त हिदायत दी गई। आबकारी अधिकारी के मुताबिक हाल के छापेमारी में किसी प्रकार की कोई अन्य गडबड दिखाई नही दी है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आगे भी इसी प्रकार की करवाई को जारी रखा जाएगा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
अनियंत्रित स्कार्पियों पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत
लक्सर।
खानपुर के निकट रात्रि में एक स्कार्पियो गाड$ी अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। जिस कारण गाड$ी में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रात्रि में उन्हे सूचना मिली कि खानपुर के निकट पेट्रोल पंप के सामने एक स्कार्पियो कार नियंत्रित होकर पेड$ से टकरा गई है। गाड$ी में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हुए पड$े हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों को किसी तरह गाड$ी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों को गंभीरावस्था में उपचार के लिए लक्सर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि पहचान कराने पर पता चला कि थाना क्षेत्र के माडाबेला गांव निवासी संजय पुत्र आेमप्रकाश, मुकेश पुत्र बलसिंह, कमल पुत्र राजेश, व चंद्रपुरी कला गांव निवासी सत्यवान पुत्र करण, चारों स्कर्पियो गाड$ी में सवार होकर देर रात्रि लक्सर की आेर से खानपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गाड$ी अनियंत्रित होकर पेड$ से टकरा गई। जिस कारण गाड$ी में सवार दो युवकों कमल (29) व सत्यवान (28) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
बाईक चोरी, पुलिस जुटी तलाश में
लक्सर।
दाबकी कला गांव निवासी एक युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर उनके खेत के पास से अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक चोरी किए जाने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज किए बिना ही पुलिस चोरो की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी अमित ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह गांव के निकट सुखपाल एन्क्लेव के पास अपने खेत पर चारा लेने के लिए गया था। इस दौरान उसने बाइक को सड$क किनारे पर खड$ा कर दिया था। खेत से चारा लेकर जब वह वापस आया तो सड$क किनारे खड$ी उसकी बाइक वहां से गायब थी। उसने इधर-उधर व खेत में बाइक की काफी तलाश की। किन्तु बाइक का कोई अता पता नही चल सका। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर बाइक तलाश किए जाने की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज किए बगैर ही बाइक व चोरो की तलाश कर रही है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
गृह क्लेश के चलते महिला ने की खुदकुशी
लक्सर।
ढाढेकी गांव में एक महिला ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव निवासी एक महिला ने गृह क्लेश के चलते रात्रि में मकान में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना की जानकारी किसी व्यक्ति ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का एक जवान बेटा है तथा एक बेटी है। जबकि एक बेटी की उसने शादी कर दी है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
भाकियू की पंचायत में किसानों की समस्याआें की चर्चा
लक्सर।
भारतीय किसान यूनियन पटेल गुट कार्यकर्ताआें द्वारा नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित पंचायत में क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याआें पर चर्चा की गई। बाद में किसानों की 1१ सूत्रीय समस्याआें से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को प्रेषित कर किसानो की समस्याआें का तुरन्त समाधान किए जाने की मांग की गई। शीघ्र ही समस्याआें का समाधान नही किए जाने पर किसानों ने 18 सितंबर को सड$क पर ट्रैक्टरों रैली निकालकर प्रदर्शन करने व सड$क जाम करने की चेतावनी भी दी है।
भारतीय किसान यूनियन पटेल गुट के पदाधिकारी व कार्यकर्ताआें की बुधवार को कै म्प कार्यालय पर एक पंचायत आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किया। कार्यकर्ताआें का कहना था कि बाढ$ से भारी नुकसान के चलते किसानों का एक वर्ष का बिजली का बिल माफ होना चाहिए। साथ ही उन्होंने ऊर्जा निगम द्वारा लगाए गए मीटरों पर अधिक रीडिंग देने का आरोप लगाते हुए उन्हे बदलवाने की मांग भी की है। कार्यकर्ताआें ने कहा कि बाढ$ से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसलिए किसानों का ऋण भी माफ होना चाहिए। तथा आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य अक्टूबर में घोषित होना चाहिए। उन्होंने शुगर मिलों द्वारा एक दूसरी मिल के क्षेत्र से गन्ने की खरीद नही करने की मांग की है।
कार्यकर्ताआे ने आरोप लगाया कि एआरटीआे द्वारा खनन वाहनों से मासिक शुल्क वसूला जा रहा है। इस पर अंकुश लगना चाहिए। किसानों के अपने खेत से मिट्टी उठाने पर उस पर किसी प्रकार का राजस्व नही लगना चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी मनमानी करने व फरियादियों की शिकायत न सुनने का आरोप लगाया। उन्होंने क्षेत्र में जगह-जगह टूटी सड$क पुलियाआें का निर्माण तत्काल किए जाने की भी मांग की।
पंचायत में कार्यकर्ताआें ने तहसील अधिकारियों पर पीडि$त किसानों को बाढ$ का मुआवजा न देने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने धान के लिए 1१ सौ रुपये व गन्ने के लिए 15 सौ रुपये बीघा मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होने 1 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को एक ज्ञापन दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 12 सितंबर तक उनकी मांगे नही मांगी गई तो वह 18 सितंबर को हजारों ट्रैक्टरों के साथ रूडकी तिराहा शिव चौक से तहसील मुख्यालय तक प्रदर्शन कर सड$क जाम करेगे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह, चौधरी धीर सिंह, उमेश कुमार, तेलूराम, विनोद कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, राजसिंह, सोमपाल सिंह, प्रदीप कुमार, ज्ञानचंद, अशोक कुमार, नवाब, राजसिंह, मनोज सिंह, सोमेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, अमित आदि उपस्थित रहे।