हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर रानीपुर झाल पर गुरूवार रात चैकिंग अभियान चलाया गया। बहादराबाद की तरफ से आ रहे 01 संदिग्ध व्यक्ति को दबोचकर उसके कब्जे से 10 किलो ग्राम मांस बरामद किया। कटा मांस बरामद होने पर मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार कश्यप को बुलाया गया। पशु चिकित्सक ने बताया गया कि बरामद मांस गाय का है। फिर भी वास्तविकता जानने के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है। बरामद काटे पशु मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में आवादी से दूर ले जाकर नष्ट किया गया।
बरामदगी के आधार पर पकड़े गए आरोपी गुलशनव्वर के खिलाफ उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम में दर्ज किया गया। पुलिस वारदात में शामिल आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी, हेड कास्टेबल हिमेश चं, कास्टेबल प्रमोद पुरोहित, बलबन्त राणा, अंकुर चौधरी आदि शामिल रहे।