Uncategorized

द्रोणाचार्य अकादमी से निकलेंगे श्रेष्ठ धनुर्धर श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

महाविद्यालय में श्रीमहन्त ने किया द्रोणाचार्य अकादमी का उद्घाटन
03 से 08 मई तक किया जायेगा राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आज कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा कालेज के खेलकूद मैदान में द्रोणाचार्य धनुर्धर अकादमी का उद्घाटन किया गया।
कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि महाविद्यालय में नवनिर्मित द्रोणाचार्य अकादमी में प्रशिक्षकों द्वारा धनुर्विधा का प्रशिक्षण कालेज के खेलकूद मैदान पर दिया जायेगा। श्रीमहन्त ने अपने आशीवर्चन में कहा कि प्रशिक्षक कुलदीप कुमार व रमेश प्रसाद के निर्देशन में वह आशा करते हैं कि इस अकादमी से निकलने वाले युवा देश के लिए पदक जीत कर देश एवं उत्तराखण्ड का नाम अवश्य रोशन करेंगे । श्रीमहन्त ने आचार्य द्रोण के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार आचार्य द्रोण ने कम संसाधनों में कुरुवंश और पाण्डवों को धनुर्विधा की उत्तम शिक्षा दी उसी प्रकार यह द्रोणाचार्य अकादमी भी उन्हीं से प्रेरणा लेकर श्रेष्ठ धनुर्धर यहां से निकालेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आचार्य द्रोण की कर्मभूमि रही है और हमें पुन: उस गौरवशाली परम्परा को जीवित करना है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि धनुर्विधा भारत की प्राचीनतम विधा है। उसका आधुनिक परिप्रेक्ष्य में पुन: उत्थान करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। कॉलेज प्रशासन इस कार्य में निरन्तर धनुर्धरों को पुष्पित और पल्लवित करता रहेगा। डा. बत्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत सबसे कम उम्र का धनुर्धर मात्र पांच वर्ष का है। अब अर्जुन,कर्ण ,एकलव्य उत्तराखंड की भूमि से निकलेंगें। इस अवसर पर कुलदीप चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार के दयानन्द खेलकूद मैदान में 03 से 08 मई तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें भारत के सभी राज्यों से तीरंदाज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। चौहान ने कहा कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि$यों को पदकों से पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर वैदिक, श्रेयांश, अंकित, आराध्या, वार्णिका विश्नोई, कोमल नौटियाल, जन्मेजय चौहान, नैतिक आदि खिलाडि$यों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, वैभव बत्रा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, अभिभावक अतुल कुमार विश्नोई, विकास, भारत सिंह, पंकज निगम, श्रीकांत, प्रदीप कुमार शर्मा, अमित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *