Uncategorized

पानी सप्लाई लाइन मनको के अनुरूप न होने पर ग्रामीणों ने की सीएम पोर्टल पर शिकायत

लक्सर।
निरंजनपुर गांव में टंकी के पानी सप्लाई के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन में मनको के अनुरूप सामग्री नही लगाई जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणो ने जमकर हंगामा किया तथा निर्माण कार्य रुकवा दिया। उक्त मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की गई है।
लक्सर ब्लक के निरंजनपुर गांव में पेयजल विभाग द्वारा टंकी के सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है। ग्रामीणो का कहना है कि ठेकेदार पाइपलाइन बिछाने में मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग नही कर रहा है। इससे सड$क पर चलने वाले वाहनों के दबाव के चलते पाइपलाइन टूटने की संभावना है। ग्रामीणों का आरोप है कि विगत दिन ठेकेदार से मिलकर मानक के अनुरूप सामग्री लगाए जाने के लिए कहा गया था लेकिन ठेकेदार ने इस बात पर कोई ध्यान नही दिया।
ग्रामीणो ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत पेयजल विभाग के अधिकारियो से भी की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी उक्त मामले की शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा न तो मानक के अनुरूप सीमेंट लगाया जा रहा है और न ही 6 इंच की मोटाई में माल डाला जा रहा है। ठेकेदार की मनमानी किए जाने के विरोध में उन्होने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। ग्रामीणो ने चेतावनी दी है कि जब तक ठेकेदार मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नही करेगा। तब तक वे निर्माण कार्य को शुरू नही होने देगे। उन्होने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कहा कि उक्त मामले की जांच कराई जाए तथा मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य किये जाने के आदेश संबंधित विभाग को दिए जाएं।
ग्राम प्रधान अनुज अग्रवाल ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विगत दिन ठेकेदार को मानको के अनुरूप सामग्री लगाई जाने के लिए कहा गया था, किंतु ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
गांव में टंकी के पानी की सप्लाई के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन में डैमेज होने वाली सड$क की मरम्मत के लिए 4 इंच मोटा माल डालने का एस्टीमेट पास हुआ है। ठेकेदार इस मानक के आधार पर सामग्री का उपयोग करेगा। भूपेंद्र फर्स्वाण एई पेयजल विभाग

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *