हरिद्वार।
कनखल पुलिस ने बीटेक के छात्र को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बाइस चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिनकी बाजार में करीब दस लाख कीमत है। आर्थिक तंगी के चलते चोरी करने का रास्ता अख्तियार किया। आरोपी के कब्जे छह स्कूटी की मास्टर चाबी व सोलह सिम कार्ड भी मिले। आरोपी रुड़की से मैकेनिकल ब्रांच से बीटेक की पढाई कर रहा है। मूल रुप से लखनऊ का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सुखधाम दादूबाग निवासी शिवांश माहेश्वरी व उसका दोस्त यश राजपूत प्रेमनगर पुल के समीप सतनाम साक्षी घाट पर आए थे। दोनों ने स्कूटी की डिग्गी में अपने मोबाइल फोन रख दिए। इसके बाद स्नान करने चले गए। स्नान कर वापस आए तो स्कूटी की डिग्गी खुली हुई थी। उसमे रखे मोबाइल फोन गायब थे। मोबाइल चोरी की सूचना उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को दी। जिस पर सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने एक युवक को पकड$ लिया। थाने लाकर आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की गई। मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर बाइस मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। आरोपी नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवरी सुभाषनगर थाना वजीरगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश रुड़की के बीएसएम कालेज से बीटेक मैकेनिकल की पढ$ाई कर रहा है। कनखल में राजपूत धर्मशाला में रह रहा है। आरोपी छात्र घर से पैसे न मिलने के कारण परेशान था। इसके बाद उसने चोरी कर अपना खर्च निकालने का तरीका अपनाया। आरोपी ने स्कूटी की काफी सारी चाबियां बनवा रखी थी। जिससे वह घाटों के आसपास खड$ी स्कूटी की डिग्गी में रखे मोबाइल फोन को चोरी करने लगा। आरोपी के कब्जे से स्कूटी की छह मास्टर चाबियां, सोलह सिम कार्ड व तीन मेमोरी कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।