हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी सामान बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मोहित कुमार पुत्र हरिप्रकाश निवासी विष्णुलोक कालोनी रानीपुर ने तहरीर दी कि विगत वर्ष माह दिसम्बर 2023 में वह अपने परिवार के साथ रात्रि में किसी रिश्तेदार की शादी में गये थे। जब वापस घर आये तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अन्दर रखी आलमारी से नगदी व सोने, चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गये। मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर चोर की तलाश शुरु की गयी। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर बीएचईएल अस्पताल को जाने वाली सड़क पर केशव आश्रम के ग्राउण्ड से लबिश पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी वाटर वक्र्स कालोनी रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए जेवरात व दो हजार से ज्यादा की नकदी बरामद की। पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।