उत्तराखंड वायरल न्यूज़ हरिद्वार

पुलिस से झगड़ते अधिवक्ता का वीडियो हुआ वायरल

 

https://youtu.be/T9kw3JC7hxg

हरिद्वार।

आजकल व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवम एक दरोगा आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं वीडियो के संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो दो हजार अट्ठारह की है उस समय अरविंद श्रीवास्तव जिला बार संघ हरिद्वार में सचिव पद पर थे तभी रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता पुत्र को बिना किसी कारण से कोतवाली में बिठा लिया गया, उसकी पैरवी हेतु जब कोतवाली पहुंचे तो पता चला कि अधिवक्ता पुत्र के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता की गई थी तथा उपरोक्त दरोगा पैरवी में गए लोगों को थाने से बाहर निकलने के लिए कहने लगा जिस पर उन्होंने रोष पूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया तथा मामले को पुलिस उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर, अधिवक्ता पुत्र को गाड़ी समेत कोतवाली से रिहा कराकर लाए थे, यह वीडियो उसी घटना का है, अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि वह अधिवक्ता के मान सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहे हैं । इसके अलावा इस वीडियो की कोई और सच्चाई नहीं, शहर के अधिवक्ताओं को उपरोक्त घटना की जानकारी होने के बाद काफी अधिवक्ता गण सुधाकर सिंह, सुल्तान, प्रणव, रोहित, जिगर, भूपेंद्र, राजीव तोमर, रजनीकांत यादव आदि अधिवक्ता कोतवाली में एकत्र हो गए थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *