उतराखंड चुनाव 2022 हरिद्वार

रावत ने किया बेटी के पक्ष में चुनाव प्रचार

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन हरीश रावत ने कहा कि बेटी हर किसी का स्वाभिमान होती है और मैंने अपनी बेटी अनुपा रावत को हरिद्वार ग्रामीण की जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है । हरीश रावत ने कहा कि मैं यह नहीं समझ पाता हूं कि मैंने आखिर कौन सा गुनाह किया है हरिद्वार ग्रामीण के लोगों लाल ढंग के लोगों की वोट काटने वाले मेरे नसीब में ही आ जाते हैं मैंने तो हमेशा सबको साथ लेकर चलने की बात कही ,मैंने कभी भी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया, जितना सम्मान मैंने अपने घरवालों को दिया है उतना ही सम्मान मैंने हरिद्वार ग्रामीण की जनता को हमेशा दिया है। मैंने कभी भी किसी की जात पात नहीं पूछी , उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी बेटी का टिकट कांग्रेस से फाइनल हुआ तो रातों-रात बीजेपी ने दूसरे प्रत्याशी का टिकट बदलवा दिया, पता नहीं कितने में सौदा हुआ, हरीश रावत ने कहा कि इस रवासन और पीली नदियों में हुए अवैध काम से कमाए गए पैसे से ही टिकट बदलवाने का सौदा किया गया है, यह लोग अवैध कामों से कमाए पैसे के बल पर आपकी बेटी को हराना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि 2017 में मैं नहीं हारा था, बल्कि इंसानियत हारी थी, हरीश रावत ने इस मौके पर मौजूद लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि बेटी हम सब का सम्मान है और इस बार बेटी अनुपमा रावत वोट देकर जिताए, मैं दोनों हाथ फैला कर आपसे निवेदन करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि अनुपमा आपकी भावनाओं पर खरा उतरेगी।

हरीश रावत लालढंग के गांधी चौक पर अनुपमा रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे, जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि मेरी सरकार ने इस क्षेत्र में तहसील और आईटीआई की मंजूरी दी थी ,जो इस बीजेपी सरकार के आते ही बदल दी गई। उन्होंने कहा कि फिर हमारी सरकार बनेगी तो इस क्षेत्र को तहसील और आईटीआई के साथ-साथ यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को जाए हुए 5 साल हो गए हैं फिर भी आज भी मैं कई काम अपनी सरकार के गिना सकता हूं ,लेकिन अगर आप लोग बीजेपी सरकार से विकास के पांच काम भी पूछोगे तो वह नहीं गिना पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने गरीबों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाई गई थी, जिन्हें बीजेपी की सरकार ने आते ही बंद कर दिया ,उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने 69000 महिलाओं की पेंशन प्रदेश में बंद कर दी हैं। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो महिलाओं की पेंशन 1000 से बढ़ाकर ₹1800 की जाएगी हरीश रावत ने कहा कि आप सब परिवर्तन के लिए तैयार हो जाओ हम आपके हाथों में शक्ति देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही पहले साल 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और दूसरे साल 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा किया,हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। जनता त्रस्त है जिसको देखते हुए कांग्रेस ने चार धाम और चार काम का वादा जनता से किया है ।उन्होंने कहा कि वह 5 साल में चार लाख रोजगार देंगे और उसके बाद भी अगर कोई बेरोजगार रह जाता है तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा उन्होंने हर परिवार को साल में ₹40000 देने का वादा भी किया, हरीश रावत ने रैली में मौजूद लोगों से हाथ उठाकर कांग्रेस को समर्थन देने का वादा भी लिया।  इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत, मनीष कर्णवाल, रतन ठाकुर, दीपक जखमोला सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *