हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में टाउनशिप में बने स्विमिंग पूल में एक महीने पहले सात वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई थी। पीडि$त परिवार की आेर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर जांच करने के आदेश दिए थे। समय अवधि से दुगना समय हो जाने पर परिजनों का सब्र का बांध टूट गया। जुर्स कंट्री परिसर में परिजनों ने प्रेस वार्ता कर अपने मासूम बच्चे की मौत पर इंसाफ की गुहार लगाई । एक महीने के भीतर भी दोषी के विरुद्ध कार्रवाई ना होने पर एक सप्ताह का प्रशासन को समय दिया। इंसाफ के लिए सड$क पर उतरने को मजबूर होना पड$ेगा।
उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल 2२2 की शाम जुर्स कंट्री टाउनशिप में रहने वाले अभिषेक कुमार का 7 वर्षीय बेटा रुद्राक्ष स्विमिंग पूल में जिमनास्टिक की प्रैक्टिस करते हुए डूब कर मौत हो गई थी। टाउनशिप प्रबंधन की लापरवाही को मानते हुए क्षेत्र में रहने वाले परिवारों में आक्रोश उत्पन्न हो गया था। कार्रवाई की मांग को लेकर सड$क पर उतर कर प्रदर्शन भी किया। लोगों के गुस्से को देखते हुए पीडि$त परिवार की आेर से तहरीर लेकर स्विमिंग पूल में तैनात जिमनास्टिक टीचर को नामजद करते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिलाधिकारी ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को 15 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे। घटना को 1 महीने का समय पूरा हो जाने के बाद मृतक के परिजनों ने रविवार जुसृ कंट्री परिसर में पत्रकार वार्ता कर अपने 7 वर्षीय बेटे रुद्राक्ष की मौत के लिए इंसाफ की गुहार लगाई। पिता अभिषेक कुमार व मां ज्योति ने अपने इकलौते बेटे की मौत के लिए टाउनशिप प्रबंधन को लापरवाही का दोषी ठहराते हुए इंसाफ की मांग की। परिजनों ने पूरे मामले की जांच पर सवाल उठाते हुए टाउनशिप प्रबंधन के संबंधों पर जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया। प्रशासन की आेर से पूरे मामले को 1 सप्ताह में जांच कर पटाक्षेप नहीं किया तो सड$क उतर कर इकलौते बेटे की मौत के लिए मुख्यमंत्री दरबार तक न्याय की गुहार लगाएंगे। इस मौके पर परिजनों के साथ टाउनशिप के रहने वाले कुछ लोग उपस्थित थे।