-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की नहीं हुई पुष्टि
हरिद्वार।
चार साल की मासूम की निर्मम हत्या करने वाला हत्यारा पुलिस जांच में मनसा देवी मार्ग के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में रेलवे ट्रैक पर मासूम को ले जाते हुए कैद हुआ है। मौत से बेखौफ बच्ची हत्यारे के पीछे-पीछे जाती दिख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। हत्या के पीछे परिजनों से विवाद माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि चार दिन से लापता मासूम का शव रेलवे सुरंग के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर फॉरेंसिक टीम बुलाकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रहने वाले परिवार के पड़ोस में रहने वाला सूरज उर्फ गंजू उसे अपने साथ ले गया। बच्ची की लाश मिलने के बाद मामले ने नया मोड$ ले लिया। फरार हत्यारे की तलाश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंन्द्र सिंह डोभाल ने पुलिस टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। पुलिस जांच में मनसा देवी मार्ग के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए उसमें हत्यारा सूरज रेलवे ट्रैक पर सुरंग की आेर दबे कदमों से आगे बढ़ रहा है जबकि चार साल की मासूम उसके पीछे-पीछे बेखौफ होकर चल रही है। हत्या से बेखबर मासूम को सुरंग के अंदर ले जाकर बेरहमी से गला घोट कर मौत के उतार दिया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। मूल रूप से कासगंज उत्तर प्रदेश का रहने वाला सूरज उर्फ गंजू करीब एक दशक से तीर्थ नगरी में रहकर कूड़ा बीनने का काम करता है। करीब चार महीने पहले ही पीड़ित परिवार के पड़ोस में झोपड़ी डालकर रह रहा था पीडित परिवार भी कूड़ा बीनने का काम करता है। परिवार के साथ मेलजोल बढ$ जाने पर चार वर्षीय बेटी को अपने साथ इधर-उधर ले जाने लगा। परिवार को यकीन नहीं था इस तरह की घटना को अंजाम देगा। पुलिस जांच में जानकारी मिली कि सूरज का कुछ दिन पहले मासूम के पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते रंजिश में मासूम की हत्या कर परिवार को चोट पहुंचाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के निर्देशन में टीमों का गठन कर खुलासे के लिए लगाया गया है। पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश के अलग—अलग शहरों में आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।















































