शिक्षिकाओ की आईडी हैक कर बनाई अश्लील वीडियो, पुलिस को पहले सीएम पोर्टल पर चाहिए शिकायत फिर करेगी मुकदमा दर्ज
– घटना के चार महीने बाद भी नहीं किया मुकदमा दर्ज
-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लक्सर कोतवाली पुलिस को मामले में जांच कार्रवाई करने के निर्देश दिए
लक्सर।
टिक्कमपुर गांव में स्थित सेंट जेपी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों पर उनके स्कूल की शिक्षक महिलाओ की आईडी हैक कर आईडी से छेडछाड कर उनके फोटो की अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के बाद लक्सर पुलिस को उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
सुल्तानपुर के टिक्कमपुर गांव में स्थित सेंट जेपी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लाल सिंह सैनी ने गुरुवार को रोशनाबाद मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बताया कि विगत 24 फरवरी 2024 को कुछ अराजक तत्वों ने स्कूल की इंस्टाग्राम पर बनाई गई आईडी जिसमें स्कूल के शिक्षक व महिला शिक्षक जुडे हुए थे। उसे हैक कर आईडी में छेडछाड कर उनके फोटो की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया जाने लगा, साथ ही विरोध करने पर उनमें से एक युवक ने स्कूल के गेट पर पहुंचकर अध्यापकों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रबंधक का आरोप है कि उन्होंने इस बाबत साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी। जिसकी रिपोर्ट 17 जून 2024 को आ गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी सुल्तानपुर पुलिस चौकी व लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही की।
प्रबंधक का कहना था कि चौकी इंचार्ज द्वारा उन्हें कहा गया कि पहले आप सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करा दो जिसके बाद हम लोग मुकदमा दर्ज कर देंगे। आरोप है कि उन्होंने इस बाबत सभी जगह शिकायत की। उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नही हुई। उनका कहना था कि साइबर सेल की रिपोर्ट में एक महिला समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे। जिसके बारे में लक्सर कोतवाली पुलिस को बताया गया था। किंतु पुलिस ने उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की। प्रबंधक का कहना था कि उन लोगों द्वारा उन्हें साफ तौर पर धमकी दी जा रही है कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लक्सर कोतवाली पुलिस को मामले में जांच कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।