-पुलिसकर्मियों ने किया 19 यूनिट रक्तदान
हरिद्वार।
एसएसपी प्रमेन्द्र ङ्क्षसह डोबाल के प्रयासों से पुलिसकर्मियों की भागदौड की दिनचर्या को देखते हुए उनके एवं उनके परिजनों को स्वस्थ्य रखने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में दो सौ लोगों की जांच की गयी। पुलिस कर्मियों ने 17 यूनिट रक्तदान किया।
एएसपी सीआे लाइन जितेन्द्र मेहरा की उपस्थित में डॉक्टर उमंग शर्मा, डॉक्टर दीक्षा व डाक्टर नीशी रावत सहित मेट्रो अस्पताल की टीम ने पुलिस लाईन में पुलिस कॢमयों एंव उनके परिजनों के जांच परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हल बताया। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से 18 यूनिट रक्तदान कर आम जनमानस को सकारात्मक संदेश देने का भी कार्य किया गया। भविष्य में भी जनपद के थानों एवं अन्य यूनिट में भी स्वास्थ्य चेकअप कैम्प आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर में दो सौ लोगों की जांच की गयी।