हरिद्वार
। महानगर युवा इंटक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर राशन विक्रेताओं की मनमानी पर रोक लगाने और अपात्रों के बजाए जरूरतमंदों को राशन कार्ड जारी करने की मांग की है। मोनिक धवन ने कहा कि सरकार राशन विक्रेताओं की मनमानी पर अंकुश लगाए और अपात्रों के बजाए वास्तविक जरूरतमंदों को राशन कार्ड जारी करे। उन्होंने कहा कि पात्र जरूरतमंद व्यक्तियों जिन्हें वास्तव में राशन कार्ड की जरूरत है, को राशन कार्ड जारी करने से मना कर दिया जाता है और अपात्रों को राशन कार्ड जारी कर दिए जाते हैं। वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा जिन सरकारी कर्मचारियों की सालाना आय 5 लाख से ऊपर है। उनके राशन कार्ड निरस्त किए जाएं और उनके स्थान पर जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड जारी किए जाएं। महेंद्र गुप्ता और लक्ष्मी मिश्रा ने कहा जो राशन कार्ड धारक 3 महीने तक अनाज नहीं लेता है तो उसका राशन कार्ड रद्द करना चाहिए और उसकी जगह किसी जरूरतमंद को राशन कार्ड जारी करना चाहिए। पूजा अरोड़ा ने कहा कि जिन लड़कियों की शादी हो गई है और वह शहर से बाहर रह रही हैं। उनके भी नाम राशन कार्ड में चल रहे हैं तो एेसे नाम राशन कार्ड से हटाए जाएं। ज्ञापन देने वालों में विशाल, महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, लक्ष्मी मिश्रा, पूजा अरोरा, अमित कंबोज, विकास रस्तोगी, विनोद अरोड$ा, अमन, आकाश आदि शामिल रहे।