हरिद्वार।
अपनी मांग को लेकर सूराज सेवा दल के कार्यकर्ता एक बार फिर नए हरिद्वार स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। उनकी मांग मंगलौर क्षेत्र स्थित पीरपुर गांव में सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर चल रहा विवाद और कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा स्थानीय लोगों पर दबाव बनाकर कांग्रेस में शामिल करने को लेकर था सूरज सेवादल के संस्थापक अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने जिले के एक आला अधिकारी पर आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से पूर्व यह अधिकारी जब नैनीताल में तैनात थे तब भी इनके द्वारा कई वित्तीय अनियमितताएं की गई है जिसकी हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं। वही करीब 3 घंटे चले धरने प्रदर्शन के दौरान दल के कई कार्यकर्ता ओवरहेड टैंक पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर अपर जिला अधिकारी नगर निगम आयुक्त और रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी आ गए। अपर जिला अधिकारी पल शाह ने बताया कि सूरज सेवादल द्वारा पीरपुर गांव में रास्ते को लेकर चल रही विवाद के संबंध में ज्ञापन दिया है उन्होंने बताया कि रास्ते को लेकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं उनके द्वारा लगाए गए आरोपी की जांच की जाएगी वही यदि किसी के साथ अन्याय हुआ है तो उसे न्याय दिलाया जाएगा।