थाना कलियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्व सघन चैकिंग अभियान चलाकर हज हाउस के पास लिप्टिसों के बाग से महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि शुक्रवार शाम गट्टी चेकिंग दल मैं अभियान चला रखा था इसी दौरान सूचना मिली थी एक महिला हज हाउस के पीछे लिपटिस बाग में स्मैक बेच रही है जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तलाशी लेने पर महिला के पास से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई पुलिस स्मैक सहित महिला को थाने ले आई। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम जाहिरा उर्फ बालंण पत्नी इकबाल उर्फ बालू निवासी लिप्टिसों में झोपडी कलियर बताया। महिला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।