लालढांग।
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब / स्मैक / चरस / गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिग अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस नेे नियमित चौकिंग / गश्त के दौरान चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला रोड फारेस्ट चेक पोस्ट के पास पुल पर एक युवक को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर थाना श्यामपुर लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नदीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला माजरी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष ने बताया जिससे मैनें स्मैक खरीदी है उस व्यक्ति का नाम वकील निवासी बूढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा दूसरा जो वांछित है उसकी गिरफ्तारी हेतु अलग से टीम गठित कर अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
















































