देव नगर समिति , सर्व फार्मास्यूटिकल औऱ स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान आयोजित निशुल्क सेवा मेडिकल कैम्प लगाकर शिव भक्त कावड़ियों की सेवा
स्पर्श गंगा, देव नगर समिति और सर्व फार्मास्यूटिकल्स ने सयुक्त रूप से
बहादराबाद नहर कावड़ पटरी के किनारे निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया कावड़ियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत अभिनन्दन किया और शिव भक्त कावड़ियों को लस्सी, जल, केले, हलवा वितरित किया कैम्प का शुभारंभ शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने कहा कि
कावड़ के जरिए जल की यात्रा का यह पर्व भगवान शिव की आराधना का पर्व माना जाता है. एक बार कांवड़िए जल स्रोत से जल भर कर इसे भगवान शिव तक पहुंचे से पहले जमीन पर नहीं रखते. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जल से सीधे प्रभु को जोड़ा जाए, जिससे यह धारा प्राकृतिक रूप से भगवान भोलेनाथ पर बनी रहे, कावड़ियों में भगवान शिव का अंश दिखता है,,
रंजीता झा ने कहा कि,,कावड़ियों द्वारा श्रावण मास में शिवजी को जलाभिषेक कराना बहुत बड़ी तपस्या होती है और तपस्या की यह परंपरा रही है कि जल को भूमि पर नहीं रखा जाता है एवं भक्त इस दौरान सात्विक भोजन या फल ही ग्रहण करते हैं अतः कांवरियों के लिए जगह जगह पर चिकित्सा शिविर एवं जल प्रसाद आदि वितरण करके हम आंशिक रूप से इस तपस्या की भागीदारी कर सकते हैं
स्पर्श गंगा परिवार ने अपील की कि सेवा में आया हर शिवभक्त कांवडी उत्तराखण्ड में 1,,,पौधा जरूर लगाएं,,और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें
कार्यक्रम में ,, ,विशिष्ट अतिथि विभास मिश्रा, श्रीकांत झा, रीता चमोली, मनु रावत ,अंशु तोमर, मंजू नोटियाल,सुमन स्वामी,देवनगर सद्भावना समिति उपाध्यक्ष प्रीतम जी, सचिव महेश सिंह रावत, मोहन नेगी, रजनी देवी, सुधा राठोर, यतीश राठौर, चारु शुक्ला, मनोज झा उपस्थित रहे