- Homepage
- Uncategorized
- सवा किलो गांजे के साथ महिला गिरफ्तार
सवा किलो गांजे के साथ महिला गिरफ्तार
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस ने क्षेत्रा में गश्त के दौरान रविवार की देर शाम एक महिला तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बीती देर शाम को पुलिस गश्ती दल को सूचना मिली कि एक महिला क्षेत्रा में गांजा बेच रही है। सूचना पर पुलिस ने मौ. पठानपुरा शादाब की दुकान के पास से महिला तस्कर को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 1 किला 248 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस महिला तस्कर को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम रेशमा उर्फ सोनिया पत्नी शौकिन निवासी रोशनाबाद सिडकुल बताया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।