Uncategorized

सबसे विकसित कॉलोनी में खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं कॉलोनी वासी

हरिद्वार।

औद्योगिक क्षेत्र से सटे गांव दादूपुर गोविंदपुर में विकसित की गई सबसे आधुनिक कॉलोनी शिवगंगा विहार में रहने वाले लोग आजकल खौफ के साए में जी रहे हैं। बीते डेढ़ माह से कॉलोनी में गुलदार चहल कदमी कर रहा है जिसके चलते कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने अपने बच्चों को घर में बंद कर ताला लगा लिया है वही देर शाम को ड्यूटी करके आने वाले कॉलोनी वासी भी डर डर कर अपने घर से आते जाते हैं हालात यह हो गए हैं कि दिन ढलते ही लोग घरों में बंद होने को मजबूर हो चुके हैं। कॉलोनी में गुलदार

https://youtu.be/83ppH0MM8KU

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *