हरिद्वार।
सपा संस्थापक व सियासी फलक पर धरती पुत्र के नाम से जाने जाने वाले स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विधि—विधान से सोमवार को हरिद्वार में नीलधारा में विसर्जित की गई। इस मौके पर जहां हजारों कार्यकर्ताआें ने स्व. नेता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी तो वहीं अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में श्री यादव का पूरा परिवार मौजूद रहा। धार्मिक कर्मकाण्ड उनके पुरोहित शैलेश मोहन के निर्देशन में सम्पादित कराया गया।
सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम सोमवार को हरिद्वार के नमामि गंगे घाट चण्डीघाट पर नील धारा तट पर सम्पन्न हुआ। हालांकि 12 बजे निर्धारित था, लेकिन किन्हीं कारणों से नेता जी के पुत्र अखिलेश यादव का काफिला करीब पौने दो बजे नमामि गंगे घाट पर पहुंचा। इससे पूर्व सुबह से ही घाट पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश से आने वाले सपा नेताओ, विधायकों, सांसदों का जमावड़ा शुरू हो गया था। सबसे पहले अखिलेश यादव ने यहां एक विशेष पण्डाल में मंच पर रखे मुलायम सिंह यादव के चित्र पर नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद नील धारा तट पर ब्राह्मणों द्वारा यादव परिवार के कुल पुरोहित पं. शैलेश मोहन, पं. नितिन माणा,पं. अमित कुमार,पं. प्रमोद कुमार द्वारा विधि – विधान से अस्थि कलश की पूजा के बाद अस्थि संचयात्मक पिण्डदान कराया गया। अखिलेश यादव ने पूरी श्रद्धा के साथ नेता जी के अस्थि कलश का विसर्जन नीलधारा में किया गया। इसके बाद परिवार के सभी लोगों द्वारा गंगा में स्नान कर दिवंगतात्मा के लिए जलदान कर गंगा से उनके मोक्ष व आत्माशांति की कामना के लिए प्रार्थना की। जिस समय नेता जी की अस्थियां गंगा में विसर्जित की जा रही थी मौजूद हजारों कार्यकर्ताआें ने धरती पुत्र मुलायम सिंह अमर रहे-अमर रहें के उद्घाट से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सरकार की आेर से पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नगर विधायक मदन कौशिक पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। इस अवसर मुख्य रूप से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, भाई प्रतीक यादव, पत्नि डिम्पल यादव, बेटी टीना, अदिति, बेटा अर्जुन, चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव, तेजस प्रताप यादव, अक्षय यादव, अनुराग यादव, छोटू यादव, आदित्य यादव आदि परिजन उपस्थित रहे तथा धार्मिक कर्मकाण्ड में प्रतिभाग किया।
वहीं उत्तर प्रदेश से आए दर्जनों विधायकों सांसदों में आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला खान, आशु मलिक, अतुल प्रधान, शाहनवाज, कमलाकांत राजभर, चंदन चौहान, स्वामी आेमवेश, मौ. फहीम, रागिनी सोनकर, अरविन्द सिंह, गुड्डूु पंडित, जयसिंह प्रताप, रामखिलाड़ी यादवर, रामवृक्ष यादव, स्वामी यतीश्वरानन्द, संजय गर्ग, उमर अलीखान आदि मौजूद रहे।
इन नेताओ ने भी दी श्रद्धांजलि—
सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से श्रीमति आभा बड्थवाल, सूर्यकान्त धस्माना, सपा राष्ट्रीय महासचिव डा. सत्यनारायण सचान, साहब सिंह सैनी, किरणपाल वाल्मीकि, आशु शंखधर, चन्द्र शेखर यादव, लव कुमार दत्ता, सुमित तिवारी, डा. राजेन्द्र पाराशर, मनव्वर कुरैशी, पं. नमन मिश्रा, गौतम गौरी पंडित, मतीन सिद्दिकी, पूर्व मंत्री डा. रौली तिवारी मिश्रा, रमेश चन्द गोैड, प्रदीप चौधरी,अतुल शर्मा, राजन मेहता, अरविन्द गुर्जर, अनिरुद्ध भाटी, दीपक मिश्रा,समीर बिट्टू, साजिद अंसारी सहित हजारों कार्यकर्ता व सपा संगठन के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनमें सपा के अलावा स्व. मुलायम सिंह यादव के प्रति श्रद्धा रखने वाले अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे।