हरिद्वार।
श्यामपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरेली से कार में लाखों की स्मैक लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से चाकू भी बरामद हुआ । आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी देहरादून में रहते हैं एक आरोपी का मामा भी स्मैक बेचने में देहरादून में पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है । आरोपितो के कब्जे से 65 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत साड़े 6 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी की बरेली से स्मैक तस्कर भारी मात्रा में स्मैक बेचने के लिए देहरादून ले जा रहे हैं। इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने सघन चेकिंग अभियान के लिए टीम गठित कर चंडी घाट पुल पर अभियान चलाया हुआ था। पुलिस हरिद्वार के और जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। 23 जनवरी की सुबह देहरादून नंबर की कार आती हुई दिखाई दी । पुलिस टीम की चेकिंग देख चालक ने कार को कुछ दूरी पहले ही रोक कर वापिस भागने की फिराक में था । पुलिस टीम को संदेह होने पर मौके पर पहुंच कर कार को घेर लिया। कार में चालक समेत दो युवक सवार थे। दोनों को कार से उतार कर तलाशी ली गई । एक युवक के पास चाकू मिला । कार की तलाशी लेने पर अलग-अलग जगह से बैग में स्मैक बरामद हुई । दोनों को कार समेत थाने लाकर पूछताछ की गई । आरोपितों ने अपने नाम साजिद पुत्र इरफान निवासी चकसनागर नेहरू कॉलोनी देहरादून मूल निवासी ग्राम मुरैना वजीरगंज बदायूं उत्तर प्रदेश व बबलू बैग पुत्र बाबू बैग निवासी ग्राम मजनूपुर भगोरा बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी नेहरू कॉलोनी देहरादून बताया। आरोपियों के कब्जे से 65 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत बाजार में साढ़े 6 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि वह बरेली से सस्ते में दाम में खरीद कर देहरादून में फुटकर में मोटे दामों पर नशा करने वाले युवकों को बेचते हैं। पकड़े गए आरोपी बबलू बैग का मामा कुछ समय पहले ही देहरादून पुलिस ने स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पकड़े गए आरोपितों के तार देहरादून में स्मैक का धंधा करने वाले तस्करों से जुड़े हैं। पूछताछ में जिन नामों का खुलासा हुआ है पुलिस उन्हें भी रंगे हाथों गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई हैं। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।