हरिद्वार।
डीएवी स्कूल कक्षा 9वीं के हरिद्वार निवासी होनहार छात्र रोहन सूद ने 1 मीटर एयर राइफल उत्तराखंड प्रदेश प्रतिस्पर्धा में अपने वर्ग 15 वर्ष सर्वाधिक स्कोर 40 में से 38३ मारकर प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीत कर तीर्थनगरी हरिद्वार का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही रोहन सूद ने अपने ही वर्ग में टीम अण्डर 15 सर्वाधिक स्कोर में भी प्रथम स्थान पाकर देवभूमि एकेडमी व अपने कोच योगेन्द्र यादव का नाम रोशन करने का काम किया है। रोहन सूद ने अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता—पिता व अपने कोच योगेन्द्र यादव को दिया है। उन्होंने कहा कि कड$ी परिश्रम से ही सफलता हासिल की जाती है। इस अवसर पर कोच योगेन्द्र यादव ने रोहन सूद के इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि रोहन सूद पिछले एक वर्ष से एयर राइफल में कड$ी परिश्रम कर रहे थे। उसी का परिणाम है कि आज रोहन ने 1 मीटर एयर राइफल उत्तराखण्ड प्रदेश प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान में आकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके साथ ही रोहन ने अपने ही वर्ग में टीम अण्डर 15 सर्वाधिक स्कोर में भी प्रथम स्थान हासिल किया है। कोच योगेन्द्र यादव ने रोहन सूद की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी उसे इसी प्रकार से एयर राइफल में अच्छा प्रदर्शन का आशीर्वाद दिया।