उत्तराखंड हरिद्वार

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने किया विवादित संपत्ति का निरीक्षण

पथरी।
क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद पदार्था में कथित गैंग हट को लेकर हुए विवाद के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम के कुछ सदस्यों ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं दूसरी तरफ रामदास पुत्र मामचंद के अलावा भी पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अन्य कर्मचारियों ने भी मुस्तफाबाद में निर्मित गैंग हट को पीडब्लूडी एनएच की संपत्ति बताते हुए संबंधित अधिकारियों को शपथ पत्र दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार के ग्रामीण आबादी स्वामित्व अभिलेख प्रपत्र 9 के अनुसार भी नसीम अंसारी के पश्चिम में चौकी पीडब्ल्यूडी दर्शाया गया है। करीब 1 माह से नसीरपुर कला जिला पंचायत सदस्य इजराइला खातून के पति नसीम अंसारी ने इस गैंग हट पर अपना मालिकाना हक बताते हुए रिपेयरिंग कराने का काम शुरू हुआ था। जिसमें नसीम अंसारी के पड$ोसी निसार ने उसके स्वामित्व को नकारते हुए संपत्ति पीडब्ल्यूडी की बताई थी, और इस संबंध में निसार के अलावा गांव के भी कुछ लोगों ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया था। जिस पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार ने स्टे कर दिया था। वही नसीम अंसारी इसे अपनी खसरा नंबर 6६ संपत्ति का हिस्सा बताते हुए अपना स्वामित्व जता रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी हरिद्वार ने 6 सदस्य टीम का गठन किया था। जिसमें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरादून, तहसीलदार हरिद्वार, थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, एनएच पीडब्ल्यूडी देहरादून और ऋषि राज वर्मा पीडब्ल्यूडी हरिद्वार को नामित किया था। जिन्हें 1 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था जिसका निरीक्षण करने के लिए तहसीलदार हरिद्वार शालनी मौर्य के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम शनिवार को मुस्तफाबाद पदार्था पहुंची तहसीलदार हरिद्वार शालनी मौर्य ने बताया कि अभी एन एच पी डब्लू डी के अन्य सदस्यों के साथ मामले की जांच की जाएगी। अभी राजस्व विभाग में मौके का निरीक्षण किया है। जिसकी अभी जांच चल रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *