हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में मंदिर चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से दान से चोरी की गई रकम व मूर्तियों बरामद की। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि इन्द्रलोक कालोनी स्थित मंदिर से मूर्तियां व दानपात्र से नकदी चोरी हो गयी थी। मंदिर में चोरी होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध की पहचान किए गए। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाले दो संदिग्धों की पहचान होने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चोरी करने वाले दोनों आरोपितों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से मंदिर से चोरी किया सामान बरामद किया। चोरी में इस्तेमाल की गई एक्टिवा को भी कब्जे में ले लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने केशव पुत्र हरदेव सिंह निवासी हरदेव अपाटमेन्ट हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून व शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी लवली टेन्ट हाउस के निकट हरिपुर कला थाना रायवाला जिला देहरादून बताया। आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।