हरिद्वार।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेरोजगारी के मुद्दे पर भगत सिंह चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने बताया कि शाम साढे चार बजे होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री की पदयात्रा में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पदयात्रा के दौरान हरीश रावत स्थानीय उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय नौजवानों को दिए जाने के नियम का कडाई से पालन हो। प्रदेश के सभी सिडकुल में बंद उद्योगों को फिर से प्रारंभ करवाया जाए। उद्योगों में काम करने वाले नौजवानों काम के अनुसार वेतन वृद्धि की जाए। बीएचईएल में भर्ती पर लगी अघोषित रोक हटा कर नई भर्तियां की जाएं और भेल को काम दिया जाए। बीएचईएल से हटाए गए संविदा कर्मियों या अस्थाई कर्मचारियों को पुन: सेवा में लिया जाने,सिडकुल में कुछ फैक्ट्रीयों से निकाले गए कर्मचारियों को पुन: वापस काम पर लिए जाने, सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियां शीघ्र करने तथा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में हुए घोटालों के दोषियों को दंडित किए जाने आदि युवाआें से जुडे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।