हरिद्वार।
मंगलवार को लाहाडपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूली छात्र छात्राआें के विद्यालय में कम संख्या में पहुंचने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अमानतअली व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गुलाब सिंह ने घर घर जाकर छात्र छात्राआें के अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय नभेजने के विषय पर जानकारी ली। अभिभावक राकेश सैनी, राजेश सैनी, पवन सैनी आदि ने बताया आज गांव में लग्न रिश्ता आ रहा था जिसके कारण बच्चों ने इस कार्यक्रम में दावत खाने को लेकर विद्यालय कुछ बच्चों ने दावत के कारण विद्यालय नहीं पहुंचे। साथ ही उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र छात्रों के हित के प्रति इतनी सजगता दिखाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा समय—समय पर जब भी छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं पहुंचते हैं तो विद्यालय के शिक्षकों द्वारा घर पर पहुंचकर उनके बारे में जानकारी ली जाती है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अमानत अली ने बताया विद्यालय में कुल छात्र छात्राआें की संख्या 59 है। मंगलवार को छात्र-छात्राआें की संख्या एकदम से कम 2 रह गई थी। जिसके कारण अभिभावकों से मिलकर उनको बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने का आग्रह किया गया है। जबकि उनके द्वारा समय—समय पर अभिभावकों के घर पहुंच कर छात्र-छात्राआें के विषय में चर्चा परिचर्चा होती रहती है।