हरिद्वार

दिल्ली से आए टूर में युवती से मारपीट

हरिद्वार।
दिल्ली से आए टूर में शामिल युवक-यवतियों ने टूर में शामिल युवती से मारपीट की। पीडित युवती ने मारपीट करने वाले तीन युवकों समेत एक युवती को नामजद करते उनके के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि दिल्ली से तीर्थनगरी घूमने के लिए टूर आया हुआ था। टूर में शामिल युवक-युवतियों में किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई। मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर टूर में शामिल तीन युवकों व एक युवती ने मिलकर दिल्ली निवासी युवती के साथ मारपीट की और उसे छोड कर चले गए। पीडित टीना पुत्री प्रताप सिंह निवासी रोहिणी नगर दिल्ली की तहरीर पर मारपीट करने वाले विकास, विक्की, प्रेम व सुनीता निवासीगण दिल्ली के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *