हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पंद्रह दिन पहले जिला सहकारी बैंक की दीवार फाड$ कर चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया बैंक का मोबाइल फोन व एक बैंक मोहर बरामद की। पूछताछ में करने के बाद आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपितों में एक आरोपी बैंक चोरी के मामले में तीन बार जिंद हरियाणा से जेल जा चुका है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि विपुल चौधरी पुत्र इसमपाल सिंह शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्वालापुर ने 4 मई को तहरीर देकर बैंक शाखा की दीवार फाड$ कर चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। चोर बैंक का स्ट्रांग रूम खोल पाने में असफल रहे थे। बैंक में रखा मोबाइल फोन व मोहर चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटना 1 मई की रात की थी । मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान के प्रयास किए गए पर सफलता नहीं मिल पाई । आला अधिकारियों के निर्देश पर बैंक में चोरी का खुलासा करने के लिए सीआईयू जिला प्रभारी नरेंद्र बिष्ट को भी टीम में लगाया गया। चोरों की तलाश में टीम लगातार काम कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली की नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास दो संदिग्ध देखे गए हैं जो शायद किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से जिला सहकारी बैंक से चोरी किया गया मोबाइल फोन व बैंक की मोहर बरामद की । कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल किया। 3 अप्रैल को वह हरियाणा से गंगा स्नान करने आए थे । धर्मशाला में कमरा लेने के बाद उन्होंने बैंक में चोरी करने की योजना बनाई । शहर भर में रैकी करने के बाद उन्हें कोई शहर में ऐसा बैंक नहीं मिल पाया जहां वह आसानी से चोरी कर लेते। ज्वालापुर क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक शहर से अलग एकांत में मिला जिसे देख चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बाजार से बैंक की दीवार तोड़ने के लिए औजार खरीदें । एक मई की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। बैंक के दीवार तोडकर वह अंदर घुस गए मगर बैंक में रखा स्ट्रांग रूम नहीं तोड पाए सुबह होने से पहले वह बैंक से निकल गए थे। आरोपितों ने अपने नाम अमित कुमार पुत्र जगदीश व अनिल कुमार पुत्र प्रकाश उर्फ मोटा निवासीगण सफीदोनगर जिंद हरियाणा बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड$ा गया अमित कुमार बैंक चोरी के मामले में तीन बार जेल जा चुका है । जिंद थाने में आरोपी के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।