Uncategorized

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

हरिद्वार।
पांच महीने पहले सिडकुल क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ पुुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि विपिन कुमार पुत्र मांगेराम निवासी बड$ी आन्नेकी हेतमपुर सिडकुल ने 18 अप्रैल 2२ को तहरीर दी कि बाइक 26 मार्च 2२ को पेंटागन माल के बाहर से चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये गये स्थल आन्नेकी पुलिया के पास से दोनों आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पुत्रा सतवीर सिंह निवासी सगन मछरिया सैदनगली असमोली सम्भल उत्तर प्रदेश व नेपाल सिंह पुत्रा रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम सरकथल फिना शिवाला कला चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने  मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *