हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र में होली खेलने के बाद गंगा में नहाने गया युवक पैर फिसलने गंगा में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके दोस्तों की मदद से पुलिस ने बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
थाना कनखल प्रभारी नरेश राठौड ने बताया कि लोकेश (28 वर्ष) पुत्र रामकुमार निवासी टांडा साहूवाला बिजनौर (हाल पता जगजीतपुर पीठ बाजार कनखल) होली खेलने के बाद अपने भाई दीपक के साथ गंगा में नहाने के लिए चला गया। बाल कुमारी जगजीतपुर के पास गंगा में स्नान करते समय तेज बहाव में बह गया। दीपक और उसके साथियों ने बचाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ पर गंगा से उसे बाहर निकाल लिया गया। आनन—फानन में 1८ एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया।