हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी की खेल—खेल में गले में चुन्नी का फंदा लगने से गला घुटने से मौत हो गई। अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि राजविहार कालोनी फुटबाल ग्राउंड जगजीतपुर निवासी विजेन्द्र की बारह वर्षीय बेटी कुसुम घर में गले में चुन्नी डाल कर खेल रही थी। खेलते—खेलते चुन्नी का फंदा लगने से गला घुटने से वह अचेत होकर कमरे में गिर गई। परिजनों ने बेटी को अचेत अवस्था में देखा तो तत्काल उपचार के लिए कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन हास्पिटल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बेटी की अचानक हुई मौत से परिजनों में मातम पसर गया। अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद सब परिजनों के सुपुर्द कर दिया।